स्मार्ट कृषि हाइड्रोपोनिक्स एक भविष्य

क्या है हाइड्रोपोनिक्स 

यह कृषि की ऐसी पद्धति है जिसमें मिट्टी के बिना कृषि संभव होती हैं तथा संचालन व्यवस्था के तहत उत्पादन कर सकते हैं इसमें पानी के तहत पोषण इत्यादि पेड़ को मिलता है

क्या है उद्देश्य
कम जगह में अधिक उत्पादन

क्या है विशेषताएं 
कम जगह में अधिक उत्पादन पैदा किया जा सकता है

जलवायु परिवर्तन में सूक्ष्म भूमिका 

रोजगार में वृद्धि होना

फूड सिक्योरिटी का बढ़ावा  मिलना

किसानों की आय दुगनी हो 

युवाओं के लिए नए रोजगार संभावनाएं

सक्षम किसान सक्षम कृषि में बढ़ोतरी होना

कुछ खामियां

यह पूंजी आधारी तथा कौशल आधारित कृषि हैं इसके लिए बड़ी पूंजी तथा कौशल अहम भूमिका निभाते हैं इसके भाव में कृषि करना असंभव सा प्रतीत होता है

क्या  निवारण
स्थानीय समूह एनजीओ सेल्फ हेल्प ग्रुप तथा सरकार के सहयोग द्वारा इस कृषि में उच्च उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है तथा सरकार की नीति इसमें हम भूमिका निभा सकती है







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Wilful defaulter (एक उभरती समस्या)

ANIMAL HUMAN CONFLICT