Wilful defaulter (एक उभरती समस्या)
what is Wilful defaulter?
एक ऐसा व्यक्ति बैंक से पैसा लेता है तथा ऋण चुकाने की अवस्था में होने के बावजूद भी वह रण क नहीं छुपाता है
उद्देश्य के लिए बैंक से कर्जा लिया गया था उसमें उसका प्रयोग ना कर कर तथा अन्य चीज में पैसे का प्रयोग करना
पैसा बिना बैंक को बताए किसी अन्य व्यक्ति को दे देना भी विलफुल डिफॉल्टर की श्रेणी में आता है कंपनी एक्ट 447 ,448 में विलफुल डिफॉल्टर को परिभाषित किया गया है
Willful defaulter संख्या
देश में वर्तमान में 2494 विलफुल डिफॉल्टर है जो एनपीओ में बड़ी भूमिका निभाते हैं इसमें कॉर्पोरेट घराने के व्यक्ति ,बड़ी-बड़ी प्राइवेट कंपनी इत्यादि भी आती है
भारतीय बैंकों के लिए एक खतरा
भारतीय बैंकों के समक्ष एक गंभीर चुनौती जो बैंकों के एनपीए में वृद्धि करने में भूमिका निभाते हैं
बैंक की ऋण क्षमता में कमजोरी पैदा करते हैं
बैंकों के समक्ष वित्तीय संकट को प्रबल बनाते हैं गरीबी उन्मूलन में एक बाधक है
PSL क्षमता में कमी करें तथा वित्तीय समावेशन में एक बड़ी चुनौती
क्या है निवारण
सरफैसी एक्ट में संशोधन करना
पीपीपी मॉडल के तहत एक निगरानी तंत्र होना चाहिए जो कंपनी की क्षमता को समय-समय पर जांचें
जिला स्तर पर बैंकिंग रेगुलेशन कमेटी का गठन किया जाना चाहिए जो इस प्रकार की चुनौतियों को साप्ताहिक आधार पर जांच तथा संबंधी कार्यवाही को करें
ऋण नियमों देने की प्रक्रिया में लोगों की ऋण रेटिंग चेक की जानी चाहिए उसके आधार पर ऋण मुहैया कराया जाना चाहिए विलफुल डिफॉल्टरओं के लिए एक कठोर तंत्र व्यवस्था हो
Good work
जवाब देंहटाएं