What is NGO, objective,role, problem,way forward
एनजीओ गैर सरकारी संगठन गैर-लाभकारी संगठन यह लोगों की आपसी भागीदारी के तहत स्थापित एक ऐसे संगठन होते हैं जो समाज हित में कार्य करते हैं जैसे गरीबी के लिए कार्य करना बेरोजगारी को खत्म करने के लिए कार्य करना सरकार के साथ मिलजुल कर कार्य करना समाज कल्याण को बढ़ावा देना शिक्षा को बढ़ावा देना समाज में बुराइयों को दूर करना सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना
Objective
निजी स्तर पर लोगों का भला करना
Role of NGO
1. समाज हित में कार्य करना सरकार के साथ साथ मिलकर कार्य करना
2. सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करना
3. समाज में सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है तो समाज की बुराइयों को कम करना
4. देश में गरीबी बेरोजगारी भुखमरी के क्षेत्र में कार्य करना था देश के लोगों को मुख्यधारा में लाना
5. वृद्धजनों के लिए सहारा बनना तथा उनको खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य संबंधी सुविधा देना
6. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करना जैसे सेवा एनजीओ के तहत महिला को एक उद्यमी , कुशल बनाना तथा उन को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना
7. बाल शिक्षा बाल स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करना जैसे प्रथम एनजीओ प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्य कार्य
Problem a font of NGO
1 भ्रष्टाचार होता है
2. जवाबदेही में कमजोरी
3. लोगों के प्रति उत्तरदायित्व ना होना
4. वित्तीय संकट
5. ऑडिटिंग में समस्या
6. रेगुलेशन में कमजोरी
7. एफसीआरए एक्ट का लागू होना
Way forward
वर्तमान समय देश में 31 लाख से अधिक एनजीओ है इन सभी के ऑडिट रेगुलेशन ट्रांसफर ,
काउंटेबिलिटी संबंधी मानदंडों को गंभीरता से देखा जाना चाहिए और इनके लिए एक अलग बॉडी होनी चाहिए जो इनको सूक्ष्म दृष्टि से देखें तथा पैदा होने वाली करप्शन को खत्म करें!
Good
जवाब देंहटाएंThanks to this information 😊
जवाब देंहटाएं