Prime minister poshan yojana

क्या है प्रधानमंत्री कौशल योजना
2021 में केंद्रीय सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि देश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को फ्री ऑफ कॉस्ट पोषण युक्त अच्छा खाना प्रदान किया जाए इसका टेन्योर 2021 से लेकर 25 तक है 5 साल के अंतर्गत बच्चों में पोषण लेवल को बढ़ाना है मैं देश के 11 करोड़ से अधिक बच्चों को लाभ होगा केंद्र राज्य दोनों की भागीदारी सतत रूप से होगी
उद्देश्य
 सरकारी स्कूल  में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पोषण लेवल को बढ़ाना है कुपोषण, स्टंटिंग ,वेस्टिंग जैसी समस्याओं को कम करना है
 पूर्व की योजना से कैसे अलग है
1995 में प्रारंभ की गई एक मिड डे मील स्कीम के तहत केवल बच्चों को पोषण प्रदान किया जाता था परंतु प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनके स्वास्थ्य के परीक्षण को मापा जाएगा तथा समय-समय पर उनका बीएमआई एनीमिया , पोषण का स्तर मैं न्यूट्रिशन क्या बदलाव आए जांच की जाए करेगी तथा  पोषण विशेषज्ञ भी होगा
 इसके लाभ
1. स्कूली  पंजीकरण को बढ़ावा मिलेगा
2. पोषण स्तर बढ़ेगा
3. स्टंटिंग वेस्टिंग समस्या कम होगी
4. कुपोषण स्तर कम होगा
5. स्वस्थ बच्चे 
6. नई शिक्षा नीति को बढ़ावा मिलेगा
7. स्कूल गार्डन को बढ़ावा मिलेगा
8. बहुआयामी परीक्षण तथा पोषण संबंधी भ्रष्टाचार कम होगा
 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मार्ट कृषि हाइड्रोपोनिक्स एक भविष्य

Wilful defaulter (एक उभरती समस्या)

ANIMAL HUMAN CONFLICT