संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिशन गति शक्ति (भारत की आकांक्षी योजना)

क्या है मिशन शक्ति भारत सरकार  2019 में मिशन शक्ति को आरंभ किया गया था इसके अंतर्गत देश में केंद्रीय 16 मंत्रालय को एक साथ रखकर इनके के अंतर्गत चलने वाले आधारिक संरचनात्मक प्रोजेक्ट को एकत्रित करना है उनमें में लगने वाले समय को कम करना  है  उनकी लागत कम  करनी है तथा अधिक गति से काम को बढ़ावा देना था मिशन गति शक्ति का उद्देश्य देश में संचालित होने वाली सभी आधारित संरचनात्मक प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देना है इन प्रोजेक्ट को एकीकृत करना है इनका प्रबंधन, संरक्षण ,प्रोजेक्ट की निगरानी राष्ट्रीय स्तर पर करनी है तब बढ़ती लागत को कम करना है क्या है इसके लाभ देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा बेरोजगारी कम होगी नेशनल इन्फ्राट्रक्चर पाइपलाइन को बढ़ावा मिलेगा तथा 2024 तक 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था प्राप्ति में सहायता  मिलेगी  स्वरोजगार रोजगार के अवसर पैदा हो गए देश में गरीबी का स्तर कम होगा  देश में अच्छी कनेक्टिविटी होने से सीमा प्रबंधन आसान होगा तो देश की रक्षा की गारंटी सुदृढ़ होगी  देश को ग्लोबल मार्केट बनाने में   एक निर्णायक भूमिका निभाएगा देश में...

E shram yojana (उद्देश्य ,महत्व,) भारत सरकार

क्या है E shram yojana? श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा अगस्त 2021 में  श्रम योजना का शुभारंभ किया गया है इसके अंतर्गत 16 साल से अधिक तथा 59 के व्यक्तियों के लिए यह योजना है असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति जैसे प्लेटफार्म पर कार्य करने वाले , निर्माण मजदूर, तथा प्रवासी मजदूरों को लक्षित किया गया है इस योजना की निगरानी एक राष्ट्रीय लेवल के पोर्टल के माध्यम से संचालित की जाएगी तथा देश में एक राष्ट्रव्यापी डाटा प्रबंधन किया जाएगा उद्देश्य: देश में बढ़ती रोजगारी को खत्म करना है तथा रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है  रोजगार के अवसरों को सुदृढ़ करना है तथा युवाओं को रोजगार प्रदान करना है स्कूल विद्यार्थी के लिए यह योजना? 16 साल से अधिक विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते कर सकते हैं  लाभ: देश में प्रवासी मजदूरों के लिए golden अवसर क्योंकि इससे कहीं भी देश में रोजगार उनको मिल सकता है देश में फैली बेरोजगारी को कुछ हद तक कम करेगा युवाओं में रोजगार की उम्मीद को बढ़ावा देगा रोजगार क्षेत्र क्षेत्र में मजबूती लाएगा तथा सरकारी योजना व अन्य योजनाओं के लिए मजदूरों को प्रदान करेगा सर...

Prime minister poshan yojana

चित्र
क्या है प्रधानमंत्री कौशल योजना 2021 में केंद्रीय सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि देश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को फ्री ऑफ कॉस्ट पोषण युक्त अच्छा खाना प्रदान किया जाए इसका टेन्योर 2021 से लेकर 25 तक है 5 साल के अंतर्गत बच्चों में पोषण लेवल को बढ़ाना है मैं देश के 11 करोड़ से अधिक बच्चों को लाभ होगा केंद्र राज्य दोनों की भागीदारी सतत रूप से होगी उद्देश्य  सरकारी स्कूल  में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पोषण लेवल को बढ़ाना है कुपोषण, स्टंटिंग ,वेस्टिंग जैसी समस्याओं को कम करना है   पूर्व की योजना से कैसे अलग है 1995 में प्रारंभ की गई एक मिड डे मील स्कीम के तहत केवल बच्चों को पोषण प्रदान किया जाता था परंतु प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उनके स्वास्थ्य के परीक्षण को मापा जाएगा तथा समय-समय पर उनका बीएमआई एनीमिया , पोषण का स्तर मैं न्यूट्रिशन क्या बदलाव आए जांच की जाए करेगी तथा  पोषण विशेषज्ञ भी होगा   इसके लाभ 1. स्कूली  पंजीकरण को बढ़ावा मिलेगा 2. पोषण स्तर बढ़ेगा 3. स्टंटिंग वेस्टिंग समस्या...

भारत में घड़ियाल( चुनौतियां)

घड़ियाल के बारे में घड़ियाल मगरमच्छ की देखने जैसा एक जीव होता है जो रेप्टाइल श्रेणी में आता है इसकी लंबी  पतली नाक होती है और नाक के ऊपर एक घड़ा  जैसे शारीरिक अंग होता है यह जीव भारत के कई सारे क्षेत्रों में देखने को मिलता है जैसे चंबल काली ,नदी पार्वती ,चंबल घाटी, इत्यादि में वर्गीकरण  1. घड़ियाल की लंबी नाक होती है तथा यह नर 18 मीटर तक नरमादा 14 मीटर तक लंबी हो सकती है यह शर्मिला का खतरनाक होता है 2. मगरमच्छ 3. खारे पानी का मगरमच्छ घड़ियाल की वर्तमान स्थिति वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अपेंडिक्स 1 में इस को संरक्षित किया गया है तथा इसका शिकार नहीं किया जा सकता है  वर्तमान के समक्ष चुनौतियां 1. अवैध खनन 2. शिकार करना 3. व्यक्तियों द्वारा अंडे को चुरा लेना 4. बढ़ता प्रदूषण 5. हस्तक्षेप 6. दूषित नदी 

उष्णकटिबंधीय वन (tropical forest) importance

उष्णकटिबंधीय वन क्या होते हैं? उष्णकटिबंधीय वन भूमध्य रेखा के 5 डिग्री नॉर्थ 5 डिग्री साउथ के आसपास मिलते हैं क्षेत्र में 200 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा तथा वन घनत्व अधिक मिलता है प्रकार की वनस्पति है जैसे रोजवुड बांस इत्यादि कटिबंधीय वनों की लंबाई 60 मीटर से अधिक होती है तथा वर्ष भर यह हरे भरे दिखते हैं क्योंकि यहां पर फूल पत्ती झड़ने का समय सबका अलग अलग होता है और यह सदाबहार हरे-भरे देखने को मिलते हैं इसमें अमेरिका भारत अफ्रीका दक्षिण अमेरिका प्रशांत क्षेत्र इत्यादि आते हैं कार्बन सिंक में क्या है भूमिका पूरी भूमिका 40% तक कार्बन सिंक करती है तथा 11 परसेंट भूमि कार्बन को समाहित करके रखती है भारत में कहां-कहां मिलते हैं  उष्णकटिबंधीय वर्षा वन भारत के पश्चिमी घाट अंडमान निकोबार उत्तर पूर्वी भारत में उष्णकटिबंधीय देखने को मिलते हैं ग्लोबल वार्मिंग रोकने  में भूमिका 1. कार्बन सिंक में 2. तापमान संतुलन में भूमिका 3. मरुस्थलीकरण को रोकता है 4. जल का संरक्षण में 5. विविधता संरक्षण में 6. ब्लैक कार्बन को रोकने में सहायक  7. चक्रवात उसे सुरक्षा तथा सुनामी से 

SHG(स्वयं सहायता समूह)

चित्र
सेल्फ हेल्प ग्रुप क्या है?(SHG) क्षेत्रीय स्तर पर ऐसे संगठन जिसमें सीमांत गरीब किसान महिलाएं इत्यादि आपस में ग्रुप बनाते हैं जिसमें वह मिलजुल के निर्णय लेते हैं और आपसी भागीदारी के तहत एक बड़ा इनिशिएटिव स्टार्ट करते हैं उदाहरण के लिए मोमबत्ती उद्योग चिप्स उद्योग अगरबत्ती उद्योग आदि    महिला सशक्तिकरण में भूमिका (SHG) 1.देश में वर्तमान में 1 करोड़ से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप है जो लगभग देश के 10 करोड़ व्यक्तियों को जुड़े हुए हैं इन व्यक्तियों की भूमिका कोविड-19 के दौरान में देखी जा सकती है उदाहरण के लिए बैंक सखी ने हजारों लाखों महिलाओं को बैंक संबंधी सेवाएं मुहैया तथा महिलाओं के लिए सरकार द्वारा योजना का प्रचार किया प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत ₹500 की जो राशि थी वह भी इनको देने में उन्हें अच्छी भूमिका अदा की 2. समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करती है तथा उनको उद्यमशीलता की दिशा में गति प्रदान करती है 3. महिला के शिक्षा स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है तथा उनके समक्ष होने वाले शोषण को खत्म करने में भी अपनी भूमिका निभाती है 4. सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार करती...

Disinvestment in india (विनिवेश)

भारत में विनिवेश जिस प्रकार हम किसी वस्तु में, किसी कंपनी में किसी उद्यम में  पूंजी को  निवेश करते हैं उसी प्रकार जब हमारी पूंजी उस पार्टिकुलर उद्योग से निकाल लेते हैं तो उसको डिसइनवेस्टमेंट कहते है जिसमें हमारी जिम्मेदारी घटती है भारत में काफी सारे पीएसयू हैं जैसे BPCL,LIC,IOC,CIL etc विनिवेश का उद्देश्य सरकार द्वारा अपना रिवेन्यू डिफिसिट को कम करना तथा सरकार आगामी योजना व वर्तमान योजना के संचालन के लिए  वित्तीय व्यवस्था  करना तथा एक वैश्विक पूंजीवादी (खुली अर्थव्यवस्था)अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना विनिवेश के लाभ 1. राजकोषीय घाटे को कम करना 2. खुली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना 3. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा  4. सरकारी जिम्मेदारी को कम करना 5. वित्तीय प्रबंधन कर  सरकारी योजना में उसका प्रयोग करना 6. पीएसयू की दक्षता को बढ़ाना 7. सार्वजनिक क्षेत्र के  उपक्रम (PSU)से होने वाले घाटे को कम कर तथा इनकी क्षमता निर्माण करना वह देश के विकास में उनकी  भागीदारी को बढ़ाना विनिवेश की नुकसान /हानि 1. सरकार की पूंजी में कमी 2. भविष्य में पैसे जुटाने की क्षमत...

What is NGO, objective,role, problem,way forward

What is NGO? एनजीओ गैर सरकारी संगठन गैर-लाभकारी संगठन यह लोगों की आपसी भागीदारी के तहत स्थापित एक ऐसे संगठन होते हैं जो समाज हित में कार्य करते हैं जैसे गरीबी के लिए कार्य करना बेरोजगारी को खत्म करने के लिए कार्य करना सरकार के साथ मिलजुल कर कार्य करना समाज कल्याण को बढ़ावा देना शिक्षा को बढ़ावा देना समाज में बुराइयों को दूर करना सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना Objective निजी स्तर पर लोगों का भला करना   Role of NGO 1. समाज हित में कार्य करना सरकार के साथ साथ मिलकर कार्य करना 2. सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करना 3. समाज में सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है तो समाज की बुराइयों को कम करना 4. देश में गरीबी बेरोजगारी भुखमरी के क्षेत्र में कार्य करना था देश के लोगों को मुख्यधारा में लाना  5. वृद्धजनों के लिए सहारा बनना तथा उनको खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य संबंधी सुविधा देना 6. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करना जैसे सेवा एनजीओ के तहत महिला को एक उद्यमी , कुशल बनाना तथा उन को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना 7. बाल शिक्षा बाल स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य क...

ANIMAL HUMAN CONFLICT

What is Animal human conflict? वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या के कारण लोगों का जो जीवन यापन है उसके दायरे जंगलों तक बढ़ चुके हैं जिससे कि अक्सर मानव और व्यक्तियों हमेशा हमें संघर्ष देखने को मिलता है उदाहरण के लिए उदाहरण के लिए दक्षिण भारत में एक गर्भवती हाथी के पेट में कुछ अपवाद व्यक्तियों ने फल के रूप में बम रखा जिससे कि गर्भवती महिला के साथ में बच्चा भी मृत हो चुका था क्यों होता है?   1. शहरीकरण नगरीकरण 2. बढ़ती जनसंख्या 3. नैतिकता का भाव 4. देश प्रेम की भावना ना होना 5. निजी स्वार्थ 6. अनुच्छेद 51 ए के तहत दिए गए निर्देशों का पालन ना करना (वनस्पति संपदा का संरक्षण)                              कैसे कम कर सकते हैं? 1. जनसंख्या नियंत्रण 2. लोगों को जागरूक करना 3. FRT technology का प्रयोग 4. एजेंसी को बेहतर तैयार करना 5. लोगों में शिक्षा का स्तर 6. प्रबंधन को अच्छा करना 7. ड्रोन तकनीक के प्रयोग के माध्यम से निगरानी 8. क्षेत्रीय स्तर पर लोगों की स्वयं जिम्मेदारी को बढ़ावा देना 9. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम को औ...

contract farming (संविदा कृषि)

चित्र
WHAT IS CONTRACT FARMING ? पारंपरिक कृषि की तुलना में किसान और एक निजी व्यक्ति के मध्य फसल के उत्पादन को लेकर एक समझौता होता है इसको कांटेक्ट फार्मिंग कहते हैं इसमें किसान को गैर कृषि संबंधी व्यक्ति अन्य प्रकार की सुविधा देता है और किसान उसको समझौते के तहत उसी हिसाब से अपनी फसल को साझा करता है Objective  उत्पादन में किसान और सहयोगी की भूमिका के तहत सतत उत्पादन पैदा करना   Postive impact 1. किसान को वित्तीय सहायता 2. तकनीकी सहायता 3. ट्रांसपोर्टेशन 4. खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा 5. फूड पार्क को बढ़ावा 6. खाद्य सुरक्षा 7. किसान की  आय बढ़ना बढ़ना 8. दुगनी आए होना 9. उत्पादन बढ़ता है 10. मौसम संबंधी सुविधाएं 11. सरकार पर सब्सिडी दबाव को कम करने में सहायक Negetive impact 1. किसान की शोषण को बढ़ावा मिलता है 2. फसल बर्बाद होने पर किसान पर दबाव बनता है 3. स्वतंत्र रूप से अपनी फसल नहीं भेज सकता है सकताहै 4. कंपनी के अनुसार कार्य करने का दबाव 5. मनचाही फसल उगाने की उगाने पर प्रतिबंध   India current status भारत में संविदा कृषि की स्थिति दिन पर दिन सुधर रही है इ...