Anti airfield weapon (भारत की उपलब्धि और रक्षा क्षेत्र में बढ़ता प्रसार

Anti airfield weapon
डीआरडीओ ,भारतीय वायुसेना ने मिलकर राजस्थान में एंटी एयरफील्ड हथियार का दो बार सफल परीक्षण किया है इसकी सटीकता शत प्रतिशत है यह प्रणाली इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सेंसर संचालित होती है


क्या है उद्देश्य
भारती आसमान को सुरक्षित बनाना है 

किस मंत्रालय के तहत संचालित किया गया
भारतीय रक्षा मंत्रालय के तहत एंटी एयरफील्ड व्यापम को संचालित किया गया है

क्या है विशेषताएं

इसकी क्षमता 100 किलोमीटर तक मार करने की है तथा यह आसमानी सुरक्षा को सुरक्षित करने में सक्षम है 

अब तक इसके 2 सफल परीक्षण किए जा चुके हैं तथा यह भारतीय वायु सेना की क्षमता बढ़ाने में सक्षम हुआ है


क्या है इसके मायने

हमारी पश्चिमी सीमा जोकि राजस्थान गुजरात पंजाब एलओसी से लगती है उसकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी तथा वर्तमान समय में लद्दाख वाला क्षेत्र उसकी भी सुरक्षा के लिए यह एक अहम कदम है यह हमारे पड़ोसियों से खासकर पाकिस्तान , चीन जो कि एक गलत मंशा से देश की एकता अखंडता संप्रभुता के लिए खतरा पैदा करते हैं उनकी इस विचारधारा से , उनकी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए इसकी भूमिका विस्तारित है तथा यह भारतीय वायु सेना की क्षमता बढ़ाने में भी कारगर सिद्ध होगा


क्या इसके लाभ 
भारतीय थल सेना, वायु सेना ,जल सेना तीनों की क्षमता में वृद्धि करेगा


यह भारतीय तकनीकी क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि है जो कि आने वाले समय में इस तकनीकी में और ज्यादा वृद्धि की संभावनाओं को उजागर करेगा

पाकिस्तान व चीन जैसे पड़ोसियों को प्रत्युत्तर देने के लिए यह तकनीकी कारगर सिद्ध होगी न देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाने में इसकी कारगर भूमिका होगी


कुछ समय के पश्चात भारतीय रक्षा उद्योग इसको विभिन्न देशों को भेजने में सक्षम होगा तथा भारतीय एक्सपोर्ट में वृद्धि होगी तथा हमारा व्यापार धनात्मक होगा



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मार्ट कृषि हाइड्रोपोनिक्स एक भविष्य

Wilful defaulter (एक उभरती समस्या)

ANIMAL HUMAN CONFLICT