इथेनॉल (ऊर्जा में एक नया घटक)

क्या है इथेनॉल
यह एक प्रकार का एल्कोहल है जिसको पेट्रोल में मिलाकर 

प्रयोग किया जाता है इसमें 35% अधिक ऑक्सीजन होती 

हैं तथा यह पेट्रोल पदार्थ को जलाने में पूर्ण सक्षम है

इसके जलने से 35% कम प्रदूषक निकलते हैं

क्या है इसका उद्देश्य

इसको पेट्रोलियम पदार्थ में मिलाकर होने वाले प्रदूषक जैसे 
कार्बन डाइऑक्साइड मोनो ऑक्साइड सल्फर जैसे तत्वों 

को कम करना है तथा ईंधन के शत-प्रतिशत दहन

को सुनिश्चित करना है

कहां से प्राप्त करते हैं


इथेनॉल प्राप्ति के सबसे अच्छा स्रोत गन्ने का उत्पादन हैं 

अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थों से भी यह मिलता है जैसे 

चुकंदर



क्या इसके लाभ

प्रदूषण के उत्सर्जन में कमी लाता है लगभग 35 परसेंट

पेट्रोल के दहन को शत प्रतिशत सुनिश्चित करता है

पेरिस समझौते की प्राप्ति में कारगर सिद्ध

ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में सहायक

पारंपरिक ईंधन जैसे तेल इत्यादि पर बोझ को कम करता है



क्या सरकार का लक्ष्य इथेनॉल के लिए

2030 तक 20% तक एथेनॉल पेट्रोल में मिलाना है 

वर्तमान समय में यह संख्या बढ़ रही है 







टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मार्ट कृषि हाइड्रोपोनिक्स एक भविष्य

Wilful defaulter (एक उभरती समस्या)

ANIMAL HUMAN CONFLICT