Genetic modified crops ( जीएम क्रॉप्स और भारत)
GM crops क्या है
यह कृषि की एक ऐसी पद्धति है जिसमें तकनीक व विज्ञान के माध्यम से फसल की क्षमता को बढ़ाया जाता है उसको लगने वाली बीमारियों को कम किया जाता है उसकी उत्पादकता बढ़ा दी जाती है तथा एक फसल में कई प्रकार के खनिज विटामिंस हमको मिल जाते हैं
उदाहरण संतरे
खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना तथा फसल क्षमता को बढ़ाना
क्या है इसके लाभ
खाद्य सुरक्षा में बढ़ोतरी करती हैं
खराब होने वाली फसल की क्षमता को बढ़ाकर उसकी जीवन समय अवधि को कई गुना बढ़ा देती हैं
कुपोषण में कारगर सिद्ध
कम खाते में अधिक खनिज अधिक विटामिन प्राप्त होना तथा बच्चों के लिए सेहतमंद
वैश्विक गरीबी के निदान में सहायक सिद्ध हो सकती है स्पेशली अफ्रीकन देश
बच्चों में stunting इन्वेस्टिंग संबंधी समस्याओं को निवारण में कारगर सिद्ध होगी
होने वाली बाली मृत्यु को काम करेगी तथा उनके स्वास्थ्य वर्धन में सहायक सिद्ध होगी
महिला स्वास्थ्य में कारगर भूमिका जैसे उन में होने वाली अन्यमियां की समस्या कम कर सकती है
क्या है जीएम क्रॉप्स की हानि
पर्यावरण के लिए खतरा
स्थानीय वनस्पति को नुकसान
कई प्रकार की वनस्पतियों का उन्मूलन कर देती
मिट्टी की गुणवत्ता में छेड़छाड़
उत्पादक क्षमता में कमी आती है
पारिस्थितिकी संतुलन कमजोरी पैदा करती है
भारत में क्या स्थिति जीएम क्रॉप्स की
सन 2000 भारत में बीटी कॉटन ने प्रस्थान किया साथ ही बीटी बैंगन भी आया परंतु पर्यावरण विदों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिससे कि सरकार को इस उभरती हुई तकनीक के अंगीकार के समक्ष चुनौतियां लगे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें