Infrastructure investment trust ( InvITs) क्या है क्या उद्देश्य है लाभ (भारतीय अर्थव्यवस्था)
क्या है Infrastructure investment trust(InvITs)?
देश में इंस्टिट्यूशन तथा व्यक्ति infrastructure investment trust निवेश कर सकता है इस की प्रवृत्ति म्यूच्यूअल फंड के जैसी होती है यह व्यवस्था निवेश को आकर्षित करती है तथा निवेश करता को कुछ समय के पश्चात एक अच्छा रिटर्न प्रदान करता है देश में संचालित परियोजनाओं को वित्त पोषण करती है
In news
सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा हाल ही में यह सूचित किया गया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के तहत ₹5000 करोड़ के निवेश को आकर्षित किया गया है
कौन करता है इसका प्रबंधन
सेबी (स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया. भारत सरकार)इसका रखरखाव करता है
क्या है उद्देश्य
देश में संचालित होने वाली सार्वजनिक परियोजनाएं जैसे नेशनल हाईवेज ,रियल स्टेट तथा अन्य परियोजना के लिए व्यक्तियों की सहभागिता को आमंत्रित किया जाता है
क्या है इसके लाभ
यह सार्वजनिक परियोजना को वित्त पोषण करती है तथा उनके समक्ष पैदा होने वाले वित्तीय संकट को कम करती है
यह व्यवस्था सरकार के ऊपर वित्तीय बोझ को भी कम करती है अतः सरकार का राजकोषीय घाटे में कुछ हद तक सकारात्मक कदम है
भारत के नागरिकों के मध्य देश की सार्वजनिक संपत्ति के प्रति संरक्षणवाद की भावना को बढ़ावा देती है
भारतीय संस्थाएं तथा व्यक्तियों की आपसी भागीदारी के तहत देश में संचालित होने वाली आधारिक संरचनात्मक प्रोजेक्ट्स को वित्तीय प्रोत्साहन करके उनके समक्ष पैदा होने वाले वित्तीय संकट को खत्म करती है तो परियोजना के फिनिशिंग में सहायक सिद्ध होती है
और किसके लिए है यह व्यवस्था
भारतीय रियल स्टेट सेक्टर के लिए भी यह व्यवस्था संचालित है तो देश में प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट संचालित होता है इसकी निगरानी से भी करता है
But achchchha
जवाब देंहटाएंThank u ☺️
हटाएं