NCRB एनसीआरबी रिपोर्ट और चुनौतियां
क्या है एनसीआरबी
1980 के दशक मे राष्ट्रीय पुलिस कमीशन ने यह सुझाव दिया कि देश में व्यवस्था हो जो कि अपराधियों का डाटा को प्रबंधन कर सकें एक संस्था होनी चाहिए जो देश में घटित होने वाले अपराधों को प्रबंधन कर सके तथा अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दी जा सके इसके अंतर्गत देश में घटने वाले सभी अपराध एक्सीडेंट, आत्महत्या, रोड एक्सीडेंट संप्रदायिक दंगे , जाति आधारित क्राइम एनसीआरबी सूक्ष्म दृष्टि से इन प्रकार के अपराधों, को घटनाओं को जो कि देश में घटित होते हैं उनको देखता है और समय-समय पर अपनी रिपोर्ट को देश के समक्ष रखता है
गृह मंत्रालय के तत्वधान में एनसीआरबी कार्य करता है भारत सरकार
क्या है उद्देश्य
क्राइम अपराधों दंगे जाति आधारित क्राईम आत्महत्या ए जैसे अपराधों का एक डेटाबेस रखना है
क्या कहती है 2021 की रिपोर्ट अक्टूबर
देश में 31 बच्चे प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे हैं ( NCRB)
10,000 से अधिक कृषि संबंधी लोगों ने की आत्महत्या
जातीय दंगे कृषि आंदोलन इत्यादि की संख्या भी बढ़ी है
रिपोर्ट के क्या है लाभ
देश में घटित होने वाली घटनाओं को रेखांकित करती है तो देश का ध्यान उन पर दिलवा ती है
देश के समक्ष बढ़ती घटनाओं को रेखांकित करती है तथा उनके निवारण के लिए तथा सरकार को नीति निर्धारण में सहायता करती है
पॉलिसी मेकिंग में सहयोग करती है
राजनीतिक इच्छाशक्ति को बढ़ावा देती है तथा देश हित में कार्य करने को प्रोत्साहित करती है एनसीआरबी की रिपोर्ट
देश के लोगों को देश की चुनौतियों से रूबरू कराती है उत्गों के सहयोग द्वारा उनका निवारण करने ,उन पर सोचने समझने की शक्ति को बढ़ावा देती है
एनसीआरबी रिपोर्ट देश का अपराधिक दर्पण जो देश के समक्ष उभरती चुनौती से देश का ध्यान आकर्षित करता है
भविष्य संबंधी उपाय
भारत के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि देश हित कार्य करें तथा विकास के रास्ते में आने वाले रुकावट को खत्म करें देश में शांति ,समृद्धि, विकास इत्यादि को बढ़ावा मिले समाज अच्छे से देश हित में कार्य कर सकें तथा अपराध कम हो हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि मिलजुल के देश विकास में भागीदारी बने
हमारे बीच पैदा होने वाले अपराधों , दंगे, खतरे महिला के समक्ष चुनौतियां इत्यादि को स्वयं की जिम्मेदारी से खत्म करें जो देश विकास को रोकते हैंउनको क्षेत्रीय स्तर पर आपसी स्तर पर उनको खत्म करें और एक सतत भारत
खुशाल भारत का निर्माण करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें