petrol prices (एक चुनौती तथा दीर्घकालिक उपाय)
Petrol
पेट्रोल एक जीवाश्म ईंधन है जो पृथ्वी के भूगर्भ में छुपा एक पदार्थ है और इसके बनने में अधिक समय लगता है और यह एक अनवीकरणीय ऊर्जा है जिसकी अपनी एक सीमा , अपने दायरे हैं भविष्य में इस की जीवन अवधि भी कम है
पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण
1.देश में कुल मिलाकर गिने-चुने पेट्रोलियम रिजर्व है जो देश के पेट्रोलियम रिजर्व को संरक्षित करते हैं तथा भारत के पास 21 दिनों का पेट्रोलियम सुरक्षा है 130 करोड़ भारतीयों के लिए यह व्यवस्था उपयुक्त नहीं है
2.बढ़ती जनसंख्या तेल की खपत पर दबाव बना रही है
3.अंतरराष्ट्रीय तेल मूल्य में बढ़ोतरी इसका एक अहम कारण है लोक डाउन के दौरान तेल की अंतरराष्ट्रीय वैल्यू काफी कम हो चुकी थी जिससे कि तेल में गिरावट में देखने को मिली वर्तमान समय में यह उच्च मूल्य पर पेट्रोल दाम है
4.मांग व आपूर्ति के मध्य बढ़ता अंतर ,
सप्लाई चैन के मध्य एक व्यवधान भी इसके पीछे कारण है
5.इलेक्ट्रॉनिक वाहन के आरंभिक अवस्था मैं होना
6.तेल का विकल्प न चुनना
7. देश में तेल संरक्षण क्षमता में कमी होना
क्या है उपाय
देश में पेट्रोलियम व्यवस्था के विकल्प के रूप में इलेक्ट्रॉनिक वाहन विकास को बड़ी तादाद में बढ़ावा देना तथा पीपीपी मॉडल के तहत इलेक्ट्रिकल्स के क्षेत्र में अपार उपलब्धियों को प्राप्त करने का प्रयास करना
एक राष्ट्रीय स्तर की ई वाहन पॉलिसी होनी चाहिए जो देश में उभरते हुए क्षेत्र के लिए एक उपयुक्त अवसर प्रदान करें तथा भविष्य में पेट्रोलियम पर कम दबाव तथा क्लीन एनर्जी को बढ़ा मिले
पीसीआरए(PCRA) के दिशा निर्देशों का पालन करना पैट्रोलियम कंजर्वेशन के लिए कई प्रकार के उपायों को व्यवहार में लाना
व्यक्तियों को सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग किया जाना चाहिए निजी वाहन पर कम दबाव बनाएं
पेट्रोलियम के व्यर्थ प्रयोग के उपयोग को नकारना इस संपदा के प्रति एक संरक्षण सूझबूझ दृष्टिकोण रखना
सरकारी टैक्सों को भी कुछ हद तक कम करना इसमें लघु उपाय साबित हो सकता है लेकिन दीर्घकालिक प्राप्ति के लिए
हमें इसके संरक्षण को बढ़ावा देना होगा
लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी
तथा पेट्रोलियम के अन्य विकल्पों को भी हमें स्वीकार करना होगा
जैसे इलेक्ट्रॉनिक वाहन प्रणाली के लिए उपयुक्त अवसंरचना विकास करना होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें