S 400 defence system और भारत की रक्षा

क्या है S-400

यह रूस द्वारा निर्मित एक स्वदेशी मिसाइल तंत्र है जो कि 

देश की हवाई सुरक्षा के लिए अहम है तथा यह मोबाइल 

संचालित द्वारा सतह से हवा में वार करती हैं


एक साथ सो लक्ष्य को लक्षित करती है तथा 6 को तुरंत 

जवाबी कार्रवाई में नष्ट कर सकती है

सतह से 30 किलोमीटर ऊपर तक 400 किलोमीटर के 

दायरे में कोई भी उड़ने वाला ड्रोन ,क्रूज मिसाइल , मिसाइल 

बैलेस्टिक मिसाइल ,एयरक्राफ्ट ,इत्यादि को भेदने में सक्षम
 है

रसिया के साथ समझौता
2018 दिसंबर में भारत सरकार द्वारा रसिया के साथ एस 400 की डील की गई थी तथा अब या दिसंबर में जाकर फर्स्ट डिलीवरी होगी


क्यों है भारत के लिए हैं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण

हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान म, चीन के नापाक हरकतें दिन प्रतिदिन हमें देखने को मिलती हैं भारत सरकार द्वारा देश की एकता अखंडता संप्रभुता को सुनिश्चित करने के लिए s-400 एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा भारत सरकार इस को प्राप्त करने के लिए उत्साहित है तथा यह देश की रक्षा के लिए अहम घटक होगा


अमेरिका क्यों नाराज है
अमेरिका चाहता है कि भारत उसके थर्ड व्यवस्था को खरीदें , परंतु भारत सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए s400 निर्णय, उसके लिए चिंता खड़ी करते हो

Caatsa act

अमेरिका की वर्तमान सरकार से पूर्व सरकार द्वारा बनाए गए कानून है जो संबंधी देशों को कुछ चुनिंदा देशों से रक्षा ढीले करने से मना करते हैं जैसे रूस ,ईरान आदि







टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मार्ट कृषि हाइड्रोपोनिक्स एक भविष्य

Wilful defaulter (एक उभरती समस्या)

ANIMAL HUMAN CONFLICT