Sri Nagar creative city(नई उम्मीद नई संभावना)

 News
यूनेस्को के क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क ने हाल ही में श्रीनगर को क्रिएटिविटी सिटी के रूप में 49की सिटी के रूप में चिन्हित किया है

क्या है क्रिएटिव सिटी नेटवर्क
यह यूनेस्को के अंतर्गत स्थापित एक व्यवस्था है जिसके द्वारा विश्व बिरादरी में ऐसे स्थल जो यूनीक जिनका अपनी एक कला , पारंपरिक संस्कृति ,मीडिया ,फिल्म इंडस्ट्री, इत्यादि में अलग भागीदारी हो उन को चिन्हित करने के लिए क्रिएटिव सिटी नेटवर्क 2004 से संचालित है


उद्देश्य

चिन्हित किए जाने वाली सिटी में सस्टेनेबल डेवलपमेंट, इंक्लूसिव ग्रोथ को बढ़ावा देना है तथा वहां के कल्चर तथा इक्नॉमी को एक नया रंग रूप देना है


क्या है लाभ

श्रीनगर की छवि वैश्विक बिरादरी के समक्ष भरेगी

यहां की पारंपरिक संस्कृति वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा

यहां रोजगार में वृद्धि होगी

आतंकवादी संबंधी गतिविधियों में लोगों की भागीदारी कम होगी तथा उनको रोजगार के नए अवसर मिले गए

अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की दृष्टि जम्मू कश्मीर पर विशेष तो रहेगी तथा यह आतंकवाद समस्या पर लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी

अंतर्राष्ट्रीय एफडीआई निवेश को आकर्षित करेंगी तथा देश में इसके नए उद्योग को बढ़ावा देगी

अन्य भारतीय राज्यों के लिए यह एक मिसाल के रूप में है तथा अन्य राज्यों को भी उभरने के लिए प्रेरित करेगी


श्रीनगर के वस्त्र उद्योग को एक नई पहचान देकर विश्व बिरादरी में इसकी मांग को बढ़ावा  मिलेगा




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मार्ट कृषि हाइड्रोपोनिक्स एक भविष्य

Wilful defaulter (एक उभरती समस्या)

ANIMAL HUMAN CONFLICT